खनन मफिया के गुर्गों ने होमगार्ड जवान को  ट्रैक्टर से कुचल कर मारने का प्रयास, मुकदमा, कई अरेस्ट

February 7, 2025 12:57 PM0 commentsViews: 824
Share news

ओजैर खान/अदित्य अग्रहरि

पकड़ गई ट्राली, जिससे होमगार्ड जवान को कुचलने का प्रयास हुआ

सिद्धार्थनगर। माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं। गुरुवार को मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को रोकने के प्रयास में मिट्टी माफिया की ट्रैक्टर ट्राली से एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। इस आपाधापी में उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह टीम सहित घायल होते होते बचे। यह घटना इत्तफाक थी अथवा मिट्टी मफिया की साजिश, इसकी जांच की जायेगी। इस सिलसिले में फिलहाल ट्रैक्टर ट्राली के साथ पांच व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है। पुलिस ने उन पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

बताया जाता है कि शोहरतगढ़ के उपजिलाधिकारी राहुल सिंह, अपने राजस्वकर्मियों के साथ किसी शिकायत का मसुके मुआयना कर गुरुवार को ग्राम ढेकहरी बुज़ुर्ग से लौट रहे थे। अचानक उन्हें मिट्टी से लदी फो टैक्टर ट्रालियां जाती हुई दिखीं। उनकी तेज़ रफ़्तार देख अवैध खनन का मामला समझ कर उन्होंने साथ चल रहे होमगार्ड के जवान संजय को उन्हें रोकने का निर्देश दिया। उन ट्रालियों को रोकने के लिए आगे बढ़ा तो वे और तेज़ी दिखाते हुए ट्रालियों को अड़ा तिरछा कर भागने लगे। पकड़े जाने से बचने के लिये आखिर एक ट्रैक्टर चालक ने अपना ट्रैक्टर को दाएं साइड में दबा कर होमगार्ड संजय को टक्कर मार दिया। होमगार्ड वहीं गिर कर तड़पने लगा।

संजय  को तड़पते देखे उसे एक सहयोगी से देखने को कह कर उपजिलाधिकारी अपनी टीम के साथ ट्रैक्टरी ट्रालियों के पीछे भागे। आड़ी तिरछी चाल से लहराते भागते ट्रैक्टर भागते ट्रेक्ररों ने उपजिलाधिकारी की गाड़ी को गिराने की भी कोशिश की। जिससे वे भी कई बार चोट खाने से बचे।  अंत में उन्होंने उन्हें ढेबरुआ थाने के निकट दबोच लिया। उस  दौरान घायल संजय को अस्पताल पहुंचा दिया गया और पकड़े गये ट्रैक्टरों व उनके चालकों को पकड़ कर ढेबरुआ थाने लाया गया।

इस हादसे के बाद थाने में ओमप्रकाश पुत्र श्रीराम निवासी महादेवा नानकार पोस्ट धंसा नानकार थाना जोगिया उदयपुर की तहरीर पर दुर्गेश पुत्र चिन्ने निवासी ग्राम संसरी थाना ढेबरुआ, लक्ष्मण यादव पुत्र प्रह्लाद यादव निवासी ग्राम करुआ थाना ढेबरुआ, सुरेन्द्र पुत्र धर्मपाल, रामकरन पुत्र पारस, राकेश यादव पुत्र कोमल यादव निवासीगण ग्राम सेमरा थाना ढेबरुआ तथा मजनू पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम परसा दीवान थाना ढेबरुआ के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 21/25 की धारा 121(1), 132, 352, 109 बीएनएस व 4/21 खनन अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज कया गया है।

थानाध्यक्ष ने कहा माफियाओं पर कार्रवाई होगी

इस सिलसिले में ढेबरुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व टीम की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद यदि अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं की भूमिका सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम लग सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply