हाथ में पेट्रोल लेकर खुद को जलाने पहुंचा युवक, सुरक्षाकर्मी ने बचाया

February 7, 2025 3:40 PM0 commentsViews: 126
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। लोकनिर्माण विभाग के क्रिया कालापों से परेशान नंदलाल सोनी नामक युवक ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने पेट्रोल लेकर आत्मदाह का प्रयास किया। परन्तु समय रहते उसे बचा लिया गया। बाद में विभाग ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे मनाया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार लगभाग १२ बजे नंदलाल सोनी नामक युवक लोक निर्माण सिद्धार्थनगर के परिसर में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा। वह परिसर में घुसा, उस समय कई लोग बाहर मौजूद थे। उसने ज्यों ही बोतल निकाल कर वह अपने शरीर पर उालने को तैयार हुआ तभी एलआईयू के एक जवान ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर तहसीलदार सदर विजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गये। सबने मिल कर नंदलाल को समझाया और उसकी भूमि पर निर्माण करने में आने वाली तकनीकी रुकावटों को दूर करने का आश्वासन देकर पीड़ित नंदलाल को संतुष्ट किया। तब जा कर नंदलाल सोनी आत्मदाह के प्रयास से अलग हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार नंदलाल सोनी पुत्र अशर्फी लाल सोनी निवासी इटवा नगर पंचायत क्षेत्र के कमदा लालपुर में निमार्ण कार्य करा रहे थे। जिसे पीडब्ल्यू विभाग ने रोड कंट्रोल एक्ट का हवाला देकर रोक दिया गया था। इस मामले में नंदलाल सोनी का आरोप है कि अपनी भूमि के बारे में सारे साक्ष्य व समर्थन में एसडीएम इटवा की आख्या भी भिजवा दिया, लेकिन इसके बाद भी विभाग ने उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया।

बता दें कि नंदलाल सोनी इटवा का पचित चेहरा है। वह एक मीडियाकर्मी भी हैं। उनका मानना है कि जब समाज के इतने जागरूक लोगों को अपनी समस्या समाप्त कराने के लिए आत्महत्या का  एलान करना पड़ता है तो आम आदमी की क्या हालत हागी।

 

 

 

 

 

Leave a Reply