सांसद पाल ने 183 छात्र छात्राओं में बांटे टैबलेट, खुशी से चहक उठे बच्चे

February 9, 2025 6:05 PM0 commentsViews: 201
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। डीएसएसएसओपी फार्मेसी कॉलेज करौंदा मशीना सिद्धार्थनगर के सभागार में डिप्लोमा इन फार्मेसी एवं बैचलर इन फार्मेसी के कुल 183 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज लोकसभा सांसद एवं जेपीसी समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल रहे।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एवं बैचलर इन फार्मेसी के छात्राओं में टेबलेट वितरण के क्रम में सांसद जगदंबिका पाल भारतीय जनता पार्टी के गणमान्य अतिथियों के रूप में राम जियावन मौर्य, लाल जी त्रिपाठी उर्फ़ लाल् बाबा, रोजगार सेवक संंघ के अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी द्वारा कुल 183 छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जगदंबिका पाल ने बच्चों से टैबलेट का उपयोग पढ़ाई व ज्ञानवर्धन एवं नए अनुसंधान के रूप में करने को कहा। स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य शैलेंद्र चौबे ने किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक  रुद्र प्रताप सिंह, अशोक आर्य, बृजेश कुमार, प्रियंका तिवारी, प्रियंका गौतम, सोनाली मिश्रा, नीरज त्रिपाठी, पंकज, दुर्गेश, अभयजीत आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply