जगदम्बिका पाल ने संसद में उठाया आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं का मुद्दा

February 10, 2025 8:38 PM0 commentsViews: 917
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। सांसद जगदंबिका पाल ने संसद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार से उनके मानदेय वृद्धि, अवकाश, पेंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं केवल पोषाहार वितरण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने में अहम भूमिका निभाती हैं।

श्री पाल ने कहा पूरे भारत में 12,93,448 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 11,64,178 सहायिकाएं कार्यरत हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 1,54,342 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 1,32,671 सहायिकाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्हें प्रतिमाह मात्र ₹6,000 का मानदेय मिलता है, जो उनके परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपर्याप्त है।

सांसद जगदंबिका पाल ने सरकार से आग्रह किया कि इन महिला कार्यकर्ताओं की मेहनत और योगदान को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इन मांगों पर उचित निर्णय लिया जाए ताकि उन्हें उनकी मेहनत और सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सामाजिक कल्याण का विषय नहीं है, बल्कि एक ऐसा कदम है जो देश के लाखों बच्चों, माताओं और परिवारों के समग्र विकास में सहायक होगा।

Leave a Reply