पत्नी के साथ मिल कर बेटे ने की बुजुर्ग पिता की लाठी से पीट कर हत्या

February 11, 2025 1:26 PM0 commentsViews: 515
Share news

 

नजीर मलिक

 

सिद्धार्थनगर। जिले में एक बेटे द्धारा पत्नी के साथ मिल कर अपने पिता की लाठियों से पीट पीट कर जान लेने का मामला सामने आया है। इस सनसनी खेज मामले में मृतक के बड़े बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है। ६३ वर्षीय मृतक का नाम बलराम यादव है। वह उसका थाना क्षेत्र के वैरवा नानकार का निवासी है। घटना की सूचना पाकर एसपी अभिषेक महाजन ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

जानकारी के मुताबिक सुबह ग्राम बैरवा नानकार के बाहर खेत में बलराम का शव देखा। शव के शरीर पर मोटे डंडे से मारे गये चोटों के अनेक निशान थे। देखने से लगता था कि बलराम को कही आर मार कर लाश को खेता में फेंक दिया गया हो। बलाराम कल दिन से ही गायब थे।  फौरन ही लाश पाये जाने की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस न छानबीन शुरू की तो घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर खून से सनी लाठी मिल गई। दूसरी तरफ बलराम की मौत की सूचना पाने पर मृतक के छोटे बेटे अजय ने पिता की हत्या का ओरोप अपने बड़े भाई लबकुश और उसकी पत्नी कैलाशी पर लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में हत्या के कारण बताते हुये कहा है कि पिता बलराम ने अपनी जमीन का ब्ंटवारा तीन हिस्सों में किया थ। जिसमें एक एक हिस्सा दोनों भाइयों को और  एक हिस्सा अपने भरण के लिए रखा था। बड़े भाई लवकुश को लगता था कि उसका पिता बलराम अपना हिस्सा छोटे भाई को देने वाली है। इसी कारण लवकुश ने पत्नी केसाथ मिल करउसकी हत्याकर दी।

इस तहरीर के बाद जब पुलिस ने लवकुश से सम्पर्क करने की कोशिश की तो लवकुश अपनी पत्नी कैलाशी के साथ गांव से फरार मिला। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ रवीन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इस प्रकरण में पुलस अधीक्षक ने बताया की मामले का पर्दाफाश कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है।

Leave a Reply