मास्टर डिग्री में अव्वल आये आमिर, पीजीआई से मिला पीएचडी का आफर लेटर
सूचना विभाग के प्रधान लिपिक नजमुल हुदा के पुत्र हैं
मोहम्मद आमिर, सममनित होने पर बधाइयों का तांता
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले के होनहार छात्र मोहम्मद आमिर को केमिस्ट्री की मास्टर डिग्री में यूनिवर्सिटी टाप करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया है। यह सम्मानपत्र उन्हें इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सोलहवें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया है। गौर तलब है कि टापर छात्र आमिर जिले के सूचना विभाग में कार्यरत प्रधान लिपिक नजमुल हुदा के पुत्र हैं। इससे विभाग और आमिर के परिजनों में व्यापक हर्ष है।
विदित हो कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर में अयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्टर ऑफ साइंस “केमिस्ट्री “विषय में परीक्षा वर्ष 2023- 2024 में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मूलतः जनपद सिद्धार्थनगर जिला सूचना कार्यालय में नियुक्त प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत नजमुल हुदा के पुत्र मोहम्मद आमिर के रूप में पहचान है ।
जानकारी के अनुसार आमिर के सम्मानित होने की खबर से उनके विभाग में खुशियां छा गइ्रं। लोगों ने बधाइयां देकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस संदर्भ में आमिर के पिता नजमुल हुदा ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही शिक्षा के प्रति परिश्रमी था । जिसे अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि आमिर ने एमएससी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इस सफलता से परिवार सहित समूचे जिले में खुशी की लहर है ।
आमिर ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया और बताया कि इसके बाद मेरी शिक्षा मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार नई दिल्ली से पीएचडी की शिक्षा ग्रहण हेतु एसजीपीजीआई लखनऊ से होगी। जिसके लिए उन्हें एसपीजीआई से ऑफर लेटर भी प्राप्त हो चुका है।
बता दें कि गत दिवस यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान विधान परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह द्वारा यूनिवर्सिटी के शोध सहित अन्य सेक्शन के छात्र छात्राओं को प्रमाण-पत्र व पुस्तक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया । उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। इस अवसर पर इंटीग्रल विश्वविद्यालय के प्रो. सैयद वसीम अख्तर, चांसलर एवं फाउंडर उप कुलपति प्रो. जावेद मुसर्रत, सैयद नदीम अखर, चांसलर रजिस्ट्रार मोहम्मद हारिश सिद्दीकी, एवं विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसरों व छात्र छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ था।