बीस लाख की चोरीः बड़ी वारदातों के खुलासे में माहिर पुलिस चोरी के खुलासे में फिसड्डी क्यों?

February 21, 2025 1:03 PM6 commentsViews: 158
Share news

नजीर मलिक

गुरुवार की चोरी में बिखरा सामान

सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ और मोहाना थाना क्षेत्र में जाड़े के सीजन की दो बड़ी चोरियां समाने आई हैं। गुरुवार रात में हुई इन दोनों घटनाओं में चोरों ने लगभग 20 जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर सुरक्षित भागने में कामयाब रहे। हैरानी की बात है कि इस शीतकालीन सत्र में जनपद की पुलिस किसी भी चोरी का र्पाफाश कर पाने में सफल नही हो पाई है।हालांकि उसने कत्ल,लूट जैसे गंभीर अपराधों का समय से खुलासा किया है

पहली घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा से सटे मुडिला गांव और दूसरी मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी की है। पीड़ित पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक ही रात में चोरी की दो बड़ी वारदातों के कारण लोगों में दहशत है। एक पीड़ित के घर में अप्रैल में शादी है। शादी के लिए खरीदे गए आभूषण भी चोरी हो गए।

चोरी का पहली वारदात मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी बाजार में एक बंद मकान का ताला तोड़कर कर अंजाम दी गई। पीड़ित अजय कुमार उपाध्याय की तहरीर के मुताबिक वह परिवार के साथ गोरखपुर दवा कराने गए थे। घर पर कोई नहीं था। 20 फरवरी को जब लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा और फाटक खुला हुआ था। घर के अंदर सामान बिखरी पड़ा था। सभी अलमारियों का ताला भी टूटा हुआ था। चोर उनके घर से 10-10 ग्राम के सोने के तीन चेन, 10 ग्राम के दो मंगलसूत्र, 7 ग्राम की तीन अंगूठी व 10, 9, 5 ग्राम के चांदी के तीन करधन, चांदी की हाथ पलानी, पाजेब, सोने की खील, सोने की नथिया और 17,400 रुपया नकद और दो 5-5 लाख रुपये के एफडी कुल मिला कर 12 लाख से अधिक का माल  जाने में सफल रहे।  थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी तरफ ढेबरुआ थानान्तर्गत नगर पंचायत बढ़नी के आंबेडकर नगर वार्उ में एक घर का ताला तोड़कर चोर  कमला देवी घर में घुस गए। कमरे में रखे अलमारी व बक्से को तोड़कर 50 हजार नकदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए। पीड़ित परिवार के घर में अप्रैल में शादी है, शादी की तैयारी के लिए आभूषण व अन्य सामान की खरीद कर रखे गए थे। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। यहां भी चोरों के हाथ लगभग 8 लाख का माल हाथ लगा।  तहरीर के आधार पर पुलिस जांच रही है। वह केवल यही बताती है कि अभी घटना की जांच चल रही है। कार्रवाई की जा रही है आदि आदि।

 

इन दोनों घटनाओं के माध्यम से चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है। लेकिन पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। क्योंकि ऐसी चोरियों का खुलासा आम तौर पर नहीं पाने पर एक सवाल जरुर खड़ा होता है कि वही पुलिस, जो लूट, हत्या आदि के पेचीदा मसले हल करने में कामयाब हो जाती है वह चोरियों का खुलासा करने में विफल क्यों रहती है? पुलिस के आला अफसरों को इस पर गौर करना पड़ेगा।

 

 

Leave a Reply