बीइओ बर्डपुर को हटाए बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं- शिक्षक संघ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर के विरुद्ध चल रहे जांच के दृष्टिगत बीइओ अरुण कुमार का स्थानांतरण अन्यत्र ब्लाक में करने की मांग किया है़। शिक्षकों का आरोप है़ कि आरोपित बीइओ शिक्षकों को कार्रवाई का भय दिखाकर अपने पक्ष में बयान लिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
बर्डपुर विकास खंड के 84 शिक्षकों द्वारा बीते अक्टूबर में शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया था क़ि जिलाधिकारी द्वारा जारी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार सभी शिक्षक कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं फिर भी बीइओ द्वारा निरीक्षण में एसओपी का धौंस दिखाकर शिक्षकों को नोटिस का भय दिखाकर धनादोहन किया जा रहा है़। इससे सभी शिक्षक मानसिक तनाव में हैं। बीइओ द्वारा मनमाने तरीके से विद्यालय में कमी दिखाकर 20 से अधिक बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा जाता है़।
आरोप है़ क़ि बीइओ की महिला व अन्य शिक्षकों के प्रति भाषा शैली भी अमर्यादित रहती है़। शिकायत के सापेक्ष साक्ष्य भी प्रस्तुत किया गया था। जनपद स्तर से कार्रवाई न होने पर मामला बेसिक शिक्षा निदेशक के पास पहुंच गया। वहां से जांच का निर्देश मिलने पर बीएसए ने बर्डपुर अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा व अन्य से नोटरी शपथ पत्र व बीइओ से उनका पक्ष मांगा।
जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने बताया कि ब्लाक पदाधिकारियों ने नोटरी शपथ पत्र दे दिया परंतु बीइओ द्वारा शिक्षकों में भय उत्पन्न कर अपने पक्ष में बयान लिखने का दबाव बनाया जा रहा है़। संगठन ने बीएसए से बीइओ को हटाकर जांच कराने की मांग किया है़।