डा. भास्कर शर्मा को मिला वेस्ट क्लासिकल होमियोपैथी फिजीशयन एवार्ड

December 22, 2015 12:14 PM0 commentsViews: 171
Share news

हमीद खान

अवार्ड ग्रहण करते डा भाष्कर शर्मा

अवार्ड ग्रहण करते डा भाष्कर शर्मा

इटवा, सिद्धार्थनगर। वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डा0 भास्कर शर्मा को 18 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार दिल्ली में वेस्ट क्लासिकल होमियोपैथी फिजीशयन एवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

सेमिनार से वापस लौटने के बाद श्री शर्मा ने कस्बा स्थित अपने चिकित्सालय पर पत्रकार वार्ता में सोमवार को बताया कि यह एवार्ड नई दिल्ली स्थित द इंडियन सोसाइटी आफ द इन्टरनेशनल ला आडीटोरियम हाल में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में पूर्व उप राज्यपाल पांडिचेरी श्री विरेन्द्र कटेरिया, पूर्व राज्यपाल तमिलनाडु व असम डा0 भीष्म नरायन सिंह, प्रेसीडेन्ट आल इण्डिया लायर फोरम ओ0 पी0 सक्सेना ने सम्मानित किया।

इसके पूर्व श्री शर्मा को होमियोभूषण रत्न एवार्ड 2009 काडमांडू, एशियापेशिफिक गोल्ड स्टार एवार्ड 2010 दुबई, हेल्थ एचीवमेन्ट एवार्ड तासकन्द, हैनीमैन एवार्ड थाईलैन्ड, बेस्ट फिजीशियन एवार्ड मलेशिया, होमियोबेस्ट प्रेसक्राइबर एवार्ड बैंकाक, होमियोगौरव एवार्ड नेपाल, बेस्ट होमियोपैथिक फिजीशियन एवार्ड शिमला, इन्टरनेशनल फिजीश्यिन एवार्ड दुबई तथा देश विदेश में एक सौ सत्तर से अधिक एवार्डों से सम्मानित हो चुके हैं।

डा भास्कर शर्मा को सम्मानित किये जाने पर जनपद में चिकित्सकों, बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान डा0 भास्कर शर्मा के मेहनत व जन सेवा का प्रतिफल है।

शाखा प्रबन्धक सिंडीकेट बैंक इटवा शशि रंजन, सहायक प्रबन्धक सिंडीकेट बैंक इटवा, मनोज शाहू बार एशोसिएशन अध्यक्ष डुमरियागंज, मलिक इकबाल युसुफ, डा0 मनोज, डा0 बाबूराम, डा0 महेन्द्र शुक्ल, सत्येन्द्र दूबे, चन्द्रशेखर पाठक, कृष्णालाल यादव, प्रभुनाथ मिश्र, सन्तोष, विलाल अहमद, मास्टर सुशील आदि लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply