जेपीसी अध्यक्ष सांसद जगदम्बिका पाल के जनपद आगमन पर किया गया भव्य स्वागत समारोह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस एवं वक्फ बिल को सफलतापूर्वक पास करने में जेपीसी अध्यक्ष एवं सांसद जगदम्बिका पाल के जनपद में प्रथम आगमन पर रविवार को भव्य स्वागत समारोह किया गया।
स्वागत समारोह के मौके पर जेपीसी समिति के अध्यक्ष व सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अभी तक वक्फ बोर्ड में शामिल सदस्य सरकारी कर की चोरी व मिस्लिम समुदाय के गरीबों का हक मार लेती थी मगर मोदी जी की सरकार ने वक्फ बिल लाकर दूध का दूध और पानी पानी करने काम किया है। वक्फ बोर्ड को अब अपना हिसाब किताब ऑनलाइन करना होगा। इससे गरीबों की छिनी जमीनें और उनका हक वापस मिल सकेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, शिवनाथ चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द माधव, लालजी त्रिपाठी, दीपक मौर्य, श्रीमती साधना चौधरी, राजेन्द्र पाण्डेय, विपिन सिंह, फतेबहादुर सिंह, अजय उपाध्याय, तेजू विश्वकर्मा, फूलचन्द जायसवाल, एसपी अग्रवाल, मनोज मौर्य, श्रीमती अरुणा मिश्रा, रामकृपाल चौधरी, श्रीमती सरोज शुक्ला, सबलू साहनी, कुलदीप द्विवेदी, कौशलेन्द्र त्रिपाठी, महेन्द्र लोधी, रमेश मणि समेत भारी संख्या लोग उपस्थित रहें।