पिछड़ी वर्ग को आरक्षण के लिए ग्रमीणों ने लिखा चुनाव आयोग व जिलाधिकारी को पत्र
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। इटवा विकास खंड के ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग के दर्जनों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पंचायत चुनाव में पिछड़ी वर्ग के लिए आरक्षण की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग लखनऊ और अपने जलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि आगामी पंचायत चुनाव में 25 साल से समान्य वर्ग के लिए हो रहे आरक्षण को खत्म कर पिछड़ी वर्ग के लिए आरक्षित किया जाय।
आयोग और जिलाधिकारी को भेजे हुए पत्र में उल्लेख करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग ग्राम पकरैला और सुहियां तीनों गांव मिला कर बना है। वर्ष 2021 के मतदाता सूची के अनुसार सिसवा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में कुल 1394 मतदाता है। जिसमें सामान्य मतदाता ब्राह्मण और मुस्लिम मिलकर 391मतदाता, अनुसूचित वर्ग जिसमें हरिजन और धोबी मिला कर कुल 98 मतदाता है। इसके अलावा तीनों गांव मिलाकर यहां पिछड़ी वर्ग के कुल 860 मतदाता है।
पिछड़ी वर्ग के मतदाताओं की संख्या कही अधिक होने के बाद 25 साल से सामान्य सीट लगातार आया है। जिससे एक तरफ आरक्षण व्यवस्था की अवहेलना हो रही है तो दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग के लोग अपने अधिकारों से वंचित हो रहे है।
बतौर ग्रामीण जंगबहादुर चौधरी, सुरेश यादव, राम करन, शिवपूजन शर्मा, प्रवेश यादव, शैलेश यादव, प्रदीप कुमार चौधरी, नवीन कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, राम प्रकाश, राधे मौर्य, विजय, राजेंद्र विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, गायत्री चौधरी आदि ने सामूहिक रूप से जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर और निर्वाचन आयोग लखनऊ को पत्र भेज कर पंचायत चुनाव में ओबीसी के लिए आरक्षण की मांग की है ।