पुरानी पेंशन सहित कई मांगों को लेकर एक मई को धरना देंगे शिक्षक

April 24, 2025 8:55 PM0 commentsViews: 1319
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 सहित अन्य शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर जनपद के शिक्षक एक मई को बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे। जिला मुख्यालय स्थित शुभम पैराडाइज होटल में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्तावित धरने की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई।

जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक एक मई को बीएसए कार्यालय पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 तथा अन्य ऐसे परिषदीय शिक्षकों (जिनकी भर्ती का विज्ञापन 1 अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था, किंतु नियुक्ति उसके बाद हुई थी, को पुरानी पेंशन देने के लिए शासनादेश जारी किया जाना चाहिए।

उन्होंने ने कहा कि शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, जिले के अंदर प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय व सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को परस्पर तबादले की व्यवस्था देने, शिक्षकों के सामान्य तबादले करने, एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले में वरिष्ठता के आधार पर कम से कम 50 फीसदी अंक निर्धारित किया जाना चाहिए।

मंत्री योगेंद्र पांडेय ने कहा कि आकांक्षी जिलों के शिक्षकों को भी सामान्य तबादले का लाभ देने, मानव संपदा पोर्टल में उचित संशोधन करने, नामांकन के लिए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के नियमों में शिथिलता देने, दिव्यांग वाहन भत्ता की बढ़ी हुई राशि के भुगतान की मांग धरने में शामिल होगी। इसके अलावा बर्डपुर बीइओ के विरुद्ध कार्रवाई करनॆ सहित जनपद स्तरीय समस्याओं को भी हल कराने का मुद्दा भी सम्मिलित रहेगा। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष , मंत्री व कोषाध्यक्ष और संघर्ष समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply