पहलगाम में हुए पर्यटकों की निर्मम हत्या पर भारतीय मजदूर संघ ने किया श्रदांजलि सभा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जम्मू कश्मीर के पहल गाँव मैं आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय पर्यटको को जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा कायरता पूर्ण निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले कई संगठनों द्वार सिद्धार्थनगर तहसील प्रांगण मे सैकड़ो लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा नरसंहार में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
प्रार्थना सभा में भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि ईश्वर पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवार जनों को यह घातक दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा में अनिल सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ सिद्धार्थनगर के अलावा अजय गुप्ता भविष्य उपाध्यक्ष, प्रदीप सिंह उपाध्यक्ष, माहेश मनी, अवधेश यादव, आनंद गौतम, राम मूरत, विनय सिंह, महेश्वर पांडे, दिलीप कुमार, विनय पांडे तहसील अध्यक्ष लेखपाल संघ सहित भारी संख्या में मजदूर संघ के लोग उपस्थित रहे।