पेंशनरों के समस्या की अनदेखी हुई तो निर्णायक लड़ाई लड़ेगी पेंशनर्स सेवा संस्थान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान जिला इकाई की बैठक हुई। इस मौके पर संगठन की गतिशीलता और एकजुटता को देखते हुए पेंशनरों के सुख-दुख में शामिल होने के साथ ही पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान को लेकर तत्पर रहने की सभी से अपेक्षा की गई। समस्या का समाधान न होने पर संबंधित विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया।
कोषागार कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान जिला इकाई संगठन बस्ती मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा ने कहा कि पेंशनर्स संवर्ग की समस्याओं की अनदेखी किसी भी कार्यालय में किसी भी स्तर पर हुई तो इसके लिए सामूहिक रूप से निदान कराने के लिए पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन की अपेक्षाओं समेत संवर्ग के हितों को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करना सभी पदाधिकारियों, सदस्यों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में सहयोग के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेंद्र कुमार मौर्य के प्रति आभार जताया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरूणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने पेंशनरों के आठवें वेतन आयोग के गठन एवं पेंशनरों के संबंध में चल रहे खड़यंत्र के विषय में चर्चा की। सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक शंभू प्रसाद, राजाराम, सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट जयराम पांडेय ने भी विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर पेशनरों एवं उनके आश्रितों का उत्पीड़न बंद होने, वरिष्ठ पेंशनरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करके समस्याओं का निदान होने, महीने की 15 तारीख को बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया। अंत में नवनियुक्त विजय कुमार वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में राम लौटन, सीपी यादव, सुभाष पांडेय, ओम प्रकाश दुबे, रामशंकर, पीसी शुक्ला, जयंत पांडेय, चक्रधारी मिश्रा, पीके सिंह, टीएन मिश्रा, भीखी प्रसाद, उमाशंकर पांडेय, राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।