जिले की बेटी रिद्धि सिंह अंडर-19 में चयनित, बधाइयों का ताँता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बड़ौद क्रिकेट असोसिएशन की टीम से महिला अंडर-19 व सीनियर क्रिकेट खेल रही जिले की बेटी रिद्धि सिंह का चयन बीसीसीआई अंडर-19 में हुआ है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया है। इनके चयन से पूरे जिले में खुशी का माहौल है और उन्हें तथा उनके पिता उमेश प्रताप सिंह को ढेर सरी बधाईयां मिल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर बधाइंयो ताँता लगा हुआ है।
ऐसे हुआ चयन
रिद्धि सिंह ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बदौड़ा की टीम से 8 मैच में 12 विकेट तथा वनडे के 5 मैच में 9 विकेट लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया। इनके साथ ही सभी राज्यों से 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो इसी माह के अंत से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
क्रिकेट के जुनून में लड़को संग खेलती थी रिद्धि
रिद्धि सिंह को क्रिकेट से इतना लगाव हो चुका था कि वह रोज शोहरतगढ़ तहसील के बेलवा गांव से 15 किलोमीटर सायकिल चलाकर शिवपति पीजी कालेज के ग्राउंड में लड़को के साथ क्रिकेट खेलने पहुंच जाती थी, वही जिले के क्रिकेट कोच विवेक मनी त्रिपाठी रिद्धि कि प्रतिभा पहचानी और लेग ब्रेक बालिंग का सुझाव दिया, रनअप और बालिंग एक्सन में सुधार कराया और आज रिद्धि का चयन बीसीसीआई ने कर लिया।
रिद्धि के पिता भी क्रिकेट प्रेमी व समाजसेवी हैं
रिद्धि के पिता उमेश प्रताप सिंह शिवपति पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे, दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे अब वे जिला सहकारी बैंक सिद्धार्थनगर के डायरेक्टर है। उमेश सिंह भी बचपन से ग्रेजुएशन तक क्रिकेट खिलाड़ी रहे है। पढ़ाई जीवन में स्कूल टू स्कूल, गांव टू गांव, अंतर्जनपदीय आदि खूब क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट उनके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है आलम यह है कि अब वे प्रतिवर्ष शोहरतगढ़ पीजी कालेज के क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता कराते है जसमें लाखों का इनाम दिया जाता है।