इन मदरसा और मस्जिदों पर चलेगा सरकार का बुल्डोजर, पूरी सूची खबर में देखें
ग्रामीणों ने की जमीन के बदले जमीन देने की अपील, जिलाधिकारी डा.
गणपति राजा आर बोले अतिक्रमण तो अतिक्रमण है, कार्रवाई तो होगी ही
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील के पिपरा गांव स्थित एक मदरसे पर बुलडोजर चला कर उसे बुलडोज् कर दिया गया। प्रशासन के मुताबिक उक्त मदरसा अवैध भूमि पर निर्मित था। शोहरतगढ़ व नौगढ़ तहसील के सरहदी इलाके में 3 मस्जिदों व 13 अन्य मदरसों को भी प्रशासन ने अवैध निर्माण के रूप में चिन्हित किया है। इन्हें भी नोटिस की अवधि समाप्त होने पर साफ किया जाना है। इस साफ करने की प्रकिया को जनता के बीच बुल्डोजर चला कर ध्वस्तीकरण कहा जाता है।
इन 17 चिन्हित स्थानों के बारे में किसी को ठीक से जानकारी नहीं है, मगर कपिलवस्तु पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार के इनमें नौगढ़ तहसील के सबसे बड़े “यूसुफ मदरसा” के अलावा ग्रामसभा गौरी का मदरसा जिसमें कई ईदगाह भी जुड़ी हैं, ग्राम सभा बर्डपुर नम्बर एक टोला शाकिरजोत का मदरसा, इसी ग्राम सभा का गनवरिया मदरसा, आदिशामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम शिकारजोत की मस्जिद, दुल्हा शुमाली, बनर सिंहा, खलीलपुर आदि के मदरसे भी शामिल हैं। इन सभी को नोटिस दे दी गई। इसके अतिरिक्त शोहरतगढ़ तहसील में ग्राम रोमिन देई, जुगडिहवा आदि 8 जगहों के मदरसे व 2 मस्जिदें शामिल हैं। नोटिसों के जवाब की अवधि समाप्त होने के बाद इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी।
इस बारे में मस्जिद मदरसा पक्ष के लोगों का कहना है कि यह धार्मिक स्थान और शिक्षण संस्थान पीढ़ियों से संचाालित हैं। मगर उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की वे सरकारी जमीन पर बने हैं। इस बारे में शाकिरजोत के मोहम्मद इमरान बताते हैं कि कि उनके गांव का मदरसा जिसमें नमाज भी पढ़ी जाती है, के बारे में पता नहीं कि वह सरकारी जमीन पर है। इसके इर्द गिर्द सारी जमीने हमारी है। अब यह बीच में सरकारी जमीन कैसे आई हमारे बाप दादाओं को भी नहीं पता है। उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि वह जमीन के बदले हमसे जमीन लेकर मस्ज्िद को तोडने से बचा सकते हैं। इस बारे में जिलाधिकारी गणपति राजा आर का कहना है कि यह कार्रवाई गूहमंत्रालय के निर्देश पर की जा रही है। वैसे भी अतिक्रमण तो गैरकानूनी है तो उस पर कार्रवाई तो होगी ही।
बता दें कि गृह मंत्रालय के निर्देश पे सिद्धार्थनगर जिले के भारत नेपाल सीमा से सटे 15किलोमीटर के दायरे में चलाए गए अवैध अतिक्रमण की चपेट में तीन मस्जिद और 14 मदरसे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण में चिन्हित किए गए हैं। कुल 17 की तादाद में चिन्हित इन मस्जिद और मदरसों में नौगढ़ तहसील में एक मस्जिद और 8 मदरसे जबकि शोहरतगढ़ तहसील में दो मस्जिद और 6 मदरसे शामिल हैं। अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए इन मस्जिद और मदरसों के जिम्मेदारों को प्रशासन द्वारा 67/1 की नोटिस जारी कर दी गई है। कुछ दिनों बाद कानूनी तौर पर सुनवाई होने के बाद इन मस्जिद और मदरसों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है।