एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने लगाया विशेषाधिकार हनन का आरोप

May 7, 2025 8:13 AM0 commentsViews: 186
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को लोहिया कला भवन में जिला उद्यान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन मंत्री दिनेश सिंह के आगमन हुआ था । लोहिया कला भवन में जिला उद्यान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगे बैनर पर एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी का चित्र और नाम अंकित नही था जबकि कार्यक्रम में मंत्री दिनेश सिंह और प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम में पहुंचने पर एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी बैनर पर अपना नाम अंकित न देख कर दुखी हुए और रोष भी प्रकट किया और वापस चले आए। उन्होंने मंगलवार की शाम को उसका कस्बा में स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के माध्यम से इसके लिए प्रशासन के जिम्मेदारों को दोषी बताया तथा जन प्रतिनिधि के अवमानना का आरोप लगाया है। एमएलसी ने इस अवमानना को सदन में उठाने की बात कही है।

Leave a Reply