अफवाहों के दौर में बेगुनाह हो रहे जनाक्रोश के शिकार

September 8, 2025 8:20 PM1 commentViews: 308
Share news

चोरी के साथ उड़ते ड्रोन बन रहे हिंसा की वजह, अब तक एक दर्जन बेगुनाह लोग पीटे गये

नज़ीर मलिक

सिद्धार्थनगर। चोरी की बढ़ती घटनाओं से पूरा ज़िला भयाक्रान्त है। ऊपर से रात्रि में गांवों के ऊपर मंडराते ड्रोन इस डर को और बढ़ा रहे हैं। ज़िले भर में अफवाह फैलती जा रही है कि उड़ते ड्रोन चोरों के गैंग के लिए रेकी का काम करते हैं। इस दहशत भरी अफवाह के कारण अब संदेह में बेगुनाहों को पकड़ कर उन्हें पीटने का सिलसिला शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पिछले सात दिनों में संदेह के आधार पर लगभग एक दर्जन बेगुनाह ग्रामीणों की भीड़ द्वारा पीटे जा चुके हैं। इस कारण से ज़िले की स्थिति खतरनाक बनती जा रही है।

बताते है कि इटवा थाना क्षेत्र के नवेल गांव में एक अनजान युवक की ग्रामीणों ने शक के आधार पर जम कर पिटाई कर दी। समझा जा रहा है कि ग्रामीण उसे ड्रोन उड़ा कर रेकी करने वाले कथित चोर गैंग का कोई सदस्य समझ रहे थे। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को बचाया। पूछताछ में वह अधमरा युवक विक्षिप्त निकला। इसी प्रकार चार दिन पूर्व डुमरियागंज थाना क्षेत्र में रात में गांव की पहरेदारी कर रहे कुछ लोगों ने एक युवक को चोर बताते हुए पकड़ लिया। इसके बाद चोर-चोर कहते हुए कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी। इसके बाद बंधक बनाकर बैठा लिया। बाद में बड़ी मुश्किल से उसे छोड़ा गया। बांसी जोगिया आदि क्षेत्र में ऐसे अनजान लोगों को पीटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

दरअसल गांवों में आजकल कोई अनजान चेहरा दिखते ही चोरी की घटनाओं से डरे ग्रामीण उसे चोर गैंग की रेकी करने वाला मुखबिर अथवा रेकी करने वाले ड्रोन चालक के संदेह में पकड ले रहे है और उसे तब तक पीटते रहते हैं, जब तक वह किसी प्रकार से अपने बेगुनाह होने का विश्वास नहीं दिला देता। इस प्रकार के कई मामले में पुलिस ने भीड़ की ओर से सुपुर्द किए गए संदिग्धों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है, जबकि जानकारी देने के बाद भी पिटाई पर भीड़ मे शामिल कुछ लोगों पर केस भी दर्ज किया है।

बात दें कि पिछले एक सप्ताह से देर रात अनेक गांवों में ड्रोन उड़ता देख देख कर ज़िले भर के लोगों में दहशत है। हालात यह है कि रात नौ बजे के बाद ग्रामीण टोली बनाकर पहरा दे रहे हैं और इस बीच में गांव के पास से गुजर रहे किसी भी अनजान व्यक्ति को पकड़ ले रहे हैं। जबतक वह अपने बारे में जानकारी दे पाता कि उससे पहले ही पिटाई कर दे रहे हैं।

लगभग हर थाने की पुलिस इस बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ किसी अनजान के साथ मारपीट न करने की अपीलें भी कर रही है। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगो से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है, मगर जनता में भय इस कदर हावी है कि ऐसे घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।

Leave a Reply