पत्रकार, शिक्षाविद सगीर खाकसार को मिला ‘भारत रत्न एपीजे कलाम’ अवार्ड

October 17, 2025 3:28 PM0 commentsViews: 681
Share news

कैराना की लोकप्रिय सांसद इकरा हसन के हाथो से वितरित हुआ अवार्ड

अवार्ड देते वक्त अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सहित तमाम हस्तियां रहीं मौजूद

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विभिन्न समाजसेवी, शैक्षणिक ,व खेलकूद आदि संगठनों से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार व जेएसआई स्कूल पचपेड़वा ,बलरामपुर के फाउंडर प्रबन्धक सग़ीर ए खाकसार को “भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड्स” से नई दिल्ली में नवाज़ा गया है। यह अवार्ड्स उन्हें नई दिल्ली के सिविल सर्विसेज़ ऑफिसर इंस्टीट्यूट के सभागर में आयोजित एक भव्य समारोह में कलाम साहब की जयंती पर आयोजित एक नेशनल सेमिनार में दिया गया, जिसका आयोजन तालीमी बेदारी द्वारा किया गया था।

अवार्ड्स कैराना की लोक प्रिय सांसद इक़रा हसन चौधरी द्वारा दानिश आज़ाद अंसारी मंत्री अल्प संख्यक कल्याण एव वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, प्रो. शाहिद अख्तर, वीसी अफशर आलम जामिआ हमदर्द यूनिवर्सिटी, डा. अब्दुल कदीर चेयरमैन शाहीन ग्रुप की उपस्थिति में दिया गया।

खाकसार फिलवक्त शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी यूपी के अध्यक्ष जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सह संयोजक व जिला ओलंपिक संघ सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था वीमेन पावर फाउंडेशन सिद्धार्थनगर के को-ऑर्डिनेटर भी हैं। इसके पूर्व उन्हें जुबली पोस्ट मीडिया समूह द्वारा “श्रेष्ठ संवाददाता डिजीटल का पुरस्कार”, “चेंज मेकर ऑफ द ईयर नेशनल अवार्ड्स” प्रदान किया जा चुका है।

फिलवक्त स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सक्रिय सग़ीर ए ख़ाकसार ने करीब ढाई दशक पहले पत्रकारिता की शुरुआत नेशनल हेराल्ड ग्रुप के नवजीवन अखबार से की थी जिसकी स्थापना जवाहर लाल नेहरू व नामकरण महात्मा गांधी ने किया था। वो दूरदर्शन और आकाशवाणी से भी जुड़े रहे हैँ। वह इस समय इण्डो नेपाल पोस्ट नाम से एक वेब पोर्टल का भी संचालन कर रहे हैं।

Leave a Reply