झकहिया में खाद्य योजना के तहत गरीबों को राशन कार्ड वितरित

January 15, 2016 2:33 PM0 commentsViews: 334
Share news

नजीर मलिक

ग्रामीणों को कार्ड वितरित करते बसपा नेता इसरार अहमद

ग्रामीणों को कार्ड वितरित करते बसपा नेता इसरार अहमद

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील के ग्राम झकहिया में गत दिवस खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीणों को बीपीएल और अन्त्योदय के कार्ड वितरित किये गये। इस मौके पर बसपा नेता इसरार अहमद ने रोटी कपड़ा और मकान को मौलिक अधिकार में शामिल किये जाने की मांग की।

झकहिया गांव में खादृय सुरक्षा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और बसपा नेता इसरार अहमद ने ग्रामीणों को दोनों वर्गों का राशन कार्ड बांटा। इससे गांव के तमाम परिवार लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर इसरार अहमद ने कहा कि हार गरीब को भोजन वस्त्र और आवास दिये जाने को मौलिक अधिकार बनाये जाने की जरूरत है। आजादी के बाद से इस दिशा में काम हो रहा है, लेकिन इसे और तेज किये जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के लिए ‘शासन द्धारा विकास कार्य को और तेज किया जाना चाहिए। किसानों को उसकी उपज का लाभकारी मूल्य दिये जाने की भी जरूरत है। इस मौके पर बीडीसी इजहार अहमद, अब्दुल मोईद, कमर जहां आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply