गरीब की सेवा ही इंसानियत और सबसे बड़ा मजहब -कादिर

January 17, 2016 5:16 PM0 commentsViews: 760
Share news

नजीर मलिक

कम्बल वितरित करते संस्थान के महासचिव अब्दुल कादिर

कम्बल वितरित करते संस्थान के महासचिव अब्दुल कादिर

सिद्धार्थनगर। गरीब की सेवा इंसानियत की सेवा है। यही सबसे बड़ा मजहब है। इसलिए दुख की घड़ी में आगे आकर लोगों को गरीबों की मदद करनी चाहिए।

यह बातें अहमद सेवा संस्स्थान के महासचिव अब्दुल कादिर ने रविवार दोपहर 1 बजे सदर ब्लाक के महदेवा बाजार में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में कहीं। वह अपने ही संस्थान द्धारा गरीबों को कम्बल वितरित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ने क्षेत्र में गरीबों और मजलूमों की मदद का संकल्प लिया है। वह शुरू में छोटे आयोजन करेगी और संसाधन बढ़ते ही बड़े प्रोग्राम करने लगेगी।

अम्बेडकर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने संस्थान की ओर से तकरीबन सौ गरीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया। जरूरतमंदों का चयन संस्था ने खुद किया था।

कार्यकम में शब्बीर खान, स्वामीनाथ, साधू शरणचचौहान, शैलेन्द्र पांडेय, भवानी शंकर , धर्मराज, महेन्द्र यादव, वजीर आदि लोगों ने सहयोग किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान बरगदवा महेन्द्र यादव नीरज बरनवाल, मुमताज अली, राम प्रीत, रधनाथ, देवेश, वैभव श्रीवास्तव, नियाज अहमद आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply