यूपी विधान परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष की माता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

January 22, 2016 12:04 PM0 commentsViews: 619
Share news

संजीव श्रीवास्तव

विधान परिशद चेयरमैन गणेश शंकर पांडेय

विधान परिशद चेयरमैन गणेश शंकर पांडेय

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष गणेश षंकर पांउेय की माता जी के निधन पर जिले में उनके समर्थर्कों ने बैठक कर मृतातमा को श्रद्धांजलि दी है।

बीती शाम लोकतांत्रिक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष परमात शुक्ल की अध्यक्ष में शहर में हुई बैठक में स्वर्गीया माता जी को श्रद्धांजलि देते हुए श्री पांडेय के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

इस अवसर पर परमात्मा शुक्ल ने कहा कि पंडित हरिशंकर तिवारी और गणेश शंकर पांडेय जी इस जिले के सरोकारों से सदा जुड़े रहे। उन्होंने इस इलाके में कमजोर और असहाय लोगों की सदा मदद भी की है। ऐसे में यहां के लोगों का श्री पांडेय जी के शोक में शामिल होना स्वाभाविक है।

इस अवसर पर खुर्शीद अहमद खां ने कहा कि माता जी के निधन से पंडित जी और गणेश भैया से जुड़े हजारों लोग उनके दुख में शरीक हैं। बैठक में विनोद गुप्ता, बेकारू प्रधान नीरज पांडेय, खुशहाल सिंह, दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply