नेता जी आंदोलन का दम नहीं तो मत करिए झूठा ऐलान?

January 22, 2016 3:40 PM0 commentsViews: 208
Share news

संजीव श्रीवास्तव

गोरखपुर रोड की बेलहिया चौराहे की हालत

गोरखपुर रोड की बेलहिया चौराहे की हालत

कांग्रेस के एक नेता ने अशोक मार्ग तिराहे से हुसैनगंज के आगे तक निर्माणाधीन सड़क को पूरा करने के लिए प्रशासन को पन्द्रह दिन का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने दावा किया था कि अगर काम पूरा नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे।  मगर नेताजी के उस फर्ज़ी ऐलान को लगभग 25 दिन बीत गए हैं और उनका ख़ुद कहीं पता नहीं है। कह सकते हैं कि नेताजी मैदान छोड़कर फरार हो गए हैं। 

मालूम हो कि कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सिममबल पर पिछला विधान सभा चुनाव लड़ चुके नेता ने लगभग 25 दिन पहले एक विज्ञप्ति जारी किया था। उनके इस बयान को सभी मीडिया वालों ने प्रमुखता से जगह दी थी, मगर समाचार छपने के बाद नेता कहां है? यह किसी को नहीं मालूम।

दरअसल नौगढ़- गोरखपुर मार्ग पर अशोक मार्ग तिराहे से लेकर ग्राम पोखरभिटवा मोड़ तक लगभग एक किमी सड़क को उच्चीकरण किये जाने का कार्य एक वर्ष पहले से शुरु किया गया था। पहले सड़क पर मिटटी डाली गयी उसके बाद गिटटी डाल छोड़ दिया गया। जिससे इस मार्ग पर आवागमन कठिन हो गया। सड़क की बदहाली का आलम यह है कि एक वर्ष के भीतर कम से कम 50 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है। कांग्रेस नेता ने इसी सड़क को पूरा कराने के लिए जनादोलन का ऐलान किया था।

Leave a Reply