इच्छा मृत्यु मांगने वाले राज कुमार के जमीनी विवाद की जांच शुरू

January 28, 2016 1:42 PM0 commentsViews: 282
Share news

हमीद खान

पीडि़त राजकुमार

पीडि़त राजकुमार

इटवा, सिद्धार्थनगर। राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले कस्बा के रमेश कुमार की समस्या को प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए विवादित जमीन का स्थलीय निरीक्षण और अभिलेखों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

मिले समाचार के अनुसार रमेश कुमार की विवादिन भूमि गाटा संख्या 840 का रविवार को उपजिला अधिकारी इटवा जुबेर बेग तथा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सहित अन्य राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर पैमाइश किये।

इस अवसर पर आवेदक रमेश कुमार, विपक्षी राजेन्द्र जयसवाल, ग्राम प्रधान दुर्गा जयसवाल अन्य कस्बावासियों में पूर्व प्रधान माधव यादव, प्रधान प्रत्याशी अकबाल अहमद, राकेश कुमार मिश्रा, मो. रशीद, मदन यादव, चिनकन, भिखू यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

विपक्षी के अतिरिक्त उक्त लोगों ने आरोप लगाया कि पैमाइश को अधूरा छोड़ दिया गया है। बाद में पैमाइश करने के लिये कहा गया है। इस सम्बंध में उपजिला अधिकारी इटवा जुबेर बेग ने बताया कि आज जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। इसके साथ अभिलेखों का मिलान किया जा रहा है। सभी तथ्यों की जांच करके जिला अधिकारी महोदय को रिपोट प्रेषित किया जायेगा।

Leave a Reply