यूपी की पहली रैली में ओवैसी ने कहा कि अगर लोहिया जिंदा होते तो हाथ पकड़ कर यहां लाते, मुलायम की तरह रोक नहीं लगाते
भानु प्रताप सिंह
फैजाबाद। आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के मुखिया असददुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अयोध्या के नजदीक एक रैली में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश सरकार को कोसते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने मुझे सूबे में आने से रोकने की हर कोशिश की लेकिन इनके आका डॉक्टर लोहिया अगर जिंदा होते तो वह हाथ पकड़ कर यहां ले आते। मुलायम सिंह यादव की तरह उनके यूपी प्रवेश पर रोक नहीं लगाते।
एमिम सुप्रीमों ने कहा कि भारत में लोकतंत्र है। उन्हें उत्तर प्रदेश आने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा,मैं यूपी के हर इलाके में जाऊंगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करूंगा। देखते हैं रोकने की जुर्रत कौन करता है।
ओवैसी ने इस्लामिक स्टेट का जिक्र करते हुए कहा, हम आईएसआईएस की निंदा करते हैं। हमारा आईएसआईएस से कोई ताल्लुक नहीं है और न कभी रहेगा। मोदीजी को आईएसआईएस से लड़ने के लिए सेना नहीं भेजनी चाहिए। वह हमारी लड़ाई नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, पिछले दिनों मोदी जी पाकिस्तान गए। वे वहां जिस तरह से शरीफ से मिले उसे देख ऐसा लगा मानो दो बिछड़े भाई मिले हों।
सांसद ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्र रोहित वेमुला की मौत पर सियासत को नाटक करार देते हुए कहा कि रोहित ने इसलिए आत्महत्या किया कि शैक्षणिक संस्थानों में अगड़ी जाति के लोग दलितों को दबाने की कोशिश करते हैं। प्रधानमंत्री जब लखनऊ आए तो भाषण के दौरान भावुक हो गए। एक मिनट के लिए चुप हो गए। मुझे तो ऐसा लगा जैसे फिल्म मुगल-ए-आजम का कोई सीन चल रहा हो।
ओवैसी ने आगे कहा कि राज्य में शासन के नाम पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा एक दिन पिता कहते हैं कि बेटा काम नहीं कर रहा, दूसरे दिन बेटा कहता है कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। 2017 में राज्य में किसी बाप-बेटे की सरकार नहीं होगी।
समाजवादी दुकान बंद करवा दूंगा
उन्होंने कहा, आप लोग साथ दें तो इनकी दुकान बंद करवा दूंगा। ये लोग मुसलमानों और दलितों को वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझते। हैदराबाद से सांसद आवैसी ने आगे कहा, मुलायम और उनके मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव के साथ ही इनके परिवार के सभी सदस्यों की नींद अब गायब होने वाली है। ये लोग हमको अब किसी भी कीमत पर यूपी में आने से रोक नहीं सकते।
गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी ने बीकापुर विधानसभा उपचुनाव में एक दलित प्रत्याशी प्रदीप कोरी को मैदान में उतारा है। रैली का आयोजन फैजाबाद जिले के बीकापुर के भदरसा टाउन में हुआ। मतदान 13 फरवरी को होना है। यह मुस्लिम बहुल इलाका है।
रैली को प्रदेश अध्यक्ष शौकत, पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद, जिलाध्यक्ष इरफान इंजीनियर व जीशान हैदर ने भी संबोधित किया।