जिला अस्पताल जल्द होगा सीसीटीवी से लैस

August 13, 2015 6:49 PM0 commentsViews: 173
Share news

cctv-52ca482b1bc0e_exl“सिद्धार्थनगर जिला चिकित्सालय के ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगेगा इससे लापरवाह चिकित्साकर्मियों की गतिविधि पर अंकुश लग सके यह घोषणा डा. सुरेंद्र कुमार ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में की उन्होंने कहा कि इससे चिकित्साकर्मियों की लापरवाही पकड में आएगी।” जिलाधिकारी ने अस्पताल की खराब व्यवस्था, खासकर सफाई को लेकर सीएमएस को डांट पिलाई। उन्होंने अन्य समस्याओं की विन्दुवार जानकारी ली। बैठक में सीएमएस, डा ओपी सिंह, डा पीके श्रीवास्तव, डा आरके सिंह, एवं नगर पालिका परिषद के संतोष श्रीवास्तव सहित दर्जनों अधकारी व कर्मचारी उपस्थित  रहें।

Leave a Reply