बसपा उम्मीदवार अरशद खुर्शीद ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

February 23, 2016 12:19 PM0 commentsViews: 657
Share news

हमीद खान

khursheed

सिद्धार्थनगर। ग्राम धोबहा पठान डीह में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के इटवा विधान सभा क्षेत्र प्रभारी हाजी अरशद खुर्शीद ने बतौर मुख्य अतिथि क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर हाजी अरशद खुर्शीद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से क्षेत्र के प्रतिभाओं में निखार उत्पन्न होती है। और लोगों को अनुशासन तहजीब सीखने के साथ फिजिकल फिटनेस का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि इटवा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें सही मौके दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह हर प्रतिभा की मदद करने को हमेशा तैयार रहेंगे।

बताते चलें कि असलम खुर्शीद बसपा के विधानसभा सीट के घोषित उम्मीदवार हैं। अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से ही वह क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनस्म्पर्क में लगे हुए हैं।

इस अवसर पर असलम खुरशीद, पारस राम, अतहर खान, अनवार चौधरी, कुतबुददीन, लाल बिहारी, कपिल देव, घनशियाम गुप्ता, उदयराज, राम किशोरे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply