दो मार्च को पूर्वांचल में धूम से मनेगा एमिम का स्थापना दिवस

February 29, 2016 11:10 AM0 commentsViews: 849
Share news

रिपोर्टर, कपिलवस्तु पोस्ट

asaduddin

सिद्धार्थनगर। आल इंडिया मुस्लिम इत्तहादुल मुसलमीन यानी एमिम का स्थापना दिवस पूरे पूरे पूर्वांल में 2 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर पार्टी के जिला कार्यालयों पर वर्करों की बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने और एमिम के उदृदेश्यों पर चर्चा की जायेगी।

एमिम के पूर्वांचल प्रभारी अली अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एमिम का यह प्रोग्राम हांलाकि पूरे यूपी में होगा। पूवर्ा्रंवल प्रभारी होने की वजह से वह इसके लिए पूर्वांचल में दौर कर पार्टी वर्करों को इस आयोजन की तैयारियें के लिए प्रेरित कर रहे है। स्थापना दिवस पर पार्टी के जिला कार्यालयों पर केक काट कर प्रोग्राम आगे बढ़ाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर सिद्धार्थनगर जिला हेडर्क्वार पर भी वर्करों को बुलाया गया है, जहां इस कार्यक्रम का आयोजन शाानदार तरीके से होगा। उन्होंने लोगों से प्रोग्राम में शिरकत की अपली की है।

बतातें चलें कि एमिम का गठन वर्ष 1989 में हैदराबाद शहर में मरहूम सलाहुद्दीन आवैसी ने की थी। वह लगाातार 6 बार वहां से सांसद रहे। उनके इंतकाल के बाद पार्टी की कमान उनके बेटेे असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में आई। वह भी लगातार तीन टर्म से वहां से सांसद हैं और अब एमिम को आल इंडिया लेबिल की पार्टी बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Leave a Reply