सी.पी. चंद सपा से निकाले गये, संयुक्त विपक्ष दे सकता है समर्थन, लोगों की नजरें ‘हाते’ पर
शिव प्रकाश श्रीवास्तव
गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद से सपा द्धारा घोषित किये गये उम्मीदवार सी.पी. चंद को कल समाजवादी पार्टी ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया। इस घटना के बाद गोरखपुर की राजनीति गर्मा गई है और वहां के विपक्ष में सपा को हराने की उम्मीद जग गई है। लोगों की नजरें पंउित हरिशंकर तिवारी के हाते पर लग गईं हैं। जानकार उनकी भूमिका को अहम मान रहे हैं।
दरअसल सीपी चंद की जगह अंतिम क्षण में जेपी यादव को उम्मीदवार बना देने के बाद उम्मीद थी, कि सीपी चंद मैदान से हट जायेंगे, लेकिन उन्होंने सपा आला कमान के फरमान को दरकिनार कर चुनावी बिगुल बजा दिया। जिस पर कल वह सपा से निकाल दिये गये।
गोरखपुर-महाराजगंज सीट से सीपी के मैदान में डटे रहने के बाद अन्य दलों के समर्थकों में सपा को हराने की उम्मीद दिखने लगी है। भाजपा का एक बड़ा खेमा सीपी को मदद देने के लिए आगे आ चुका है। सूत्र बताते हैं कि अन्ततः भाजपा समर्थक मत सीपी चंद के खाते में जायेंगे।
इस चुनाव में गोरखपुर के दिग्गज पंडित हरिशंकर तिवारी के खेमे का भी बहुत महत्वपूर्ण रोल होगा। गोरखपुर और महाराजगंज जिले में उनका बहुत बड़ा समर्थक वर्ग है। अगर इस खेमे ने भी सीपी को समर्थन देने का मन बनाया तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि कपिलवस्तु पोस्ट से हुई बातचीत में सीपी चंद ने अपनी रणनीति का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन बातचीत में उन्होंने माना कि पंउित हरिशंकर तिवारी खेमे की मदद उनके लिए काफी अहम है।
सूत्र बताते हैं कि विारी खेमे ने अभी तक इस बारे में फैसला नहीं लिया है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि अगर उस खेमे ने चुनाव में भूमिका निभाई तो वह सीपी चंद की मदद में ही जायेगा। पंडित हरिशंकर तिवारी के हाते पर इस मुद्दे पर मंथन जारी है। उम्मीद है कोई फैसला जल्द हो जायेगा।