ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत‚ बच्चे बाल बाल बचे
हमीद खान
इटवा, सिद्धार्थनगर। बुधवार को इटवा कस्बे के डुमरियागंज मार्ग पर सीएचसी के सामने मोरंग लदे एक ट्रक की चपेट में बाइक के आने से उस पर पीछे सवार महिला की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौल्हौरा थाना क्षेत्र के जगरगठिया गांव निवासी 30 वर्षीय सुनीता अपने पति राजेश गौड़ व दो बच्चे क्रमशः 6 वर्षीय आशीष व 3 वर्षीय मोनाक्षी के साथ मोटर सायकिल हीरो होन्डा डीलक्स यूपी0 55 आर 1272 से अपने मायके गांव अल्लापुर जा रही थी।
राजेश अभी इटवा कस्बे के डुमरियांगज रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने पहुचा ही था, कि पीछे से आ रही मोरंग लदी ट्रक संख्या जे0एच0 02 ए0 एच0 9216 ने उसकी बाइक को टक्क्र मार दिया।
इस हादसे में सुनीता जमीन पर आ गिरी। उसके सर में गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। जबकि राजेश और बच्चें को कोई चोट नहीं आई।
सूचना पाकर मौके पर पहंची इटवा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेने के साथ ही स्थानीय लोगो के सहयोग से ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष इटवा संजय पांडेय ने कहा कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।