नवोन्मेष (धीरज गुट) ने महिला दिवस पर मरीजों में किया फल वितरण

March 8, 2016 5:54 PM0 commentsViews: 131
Share news

अजीत सिंह

d3f38948-daee-445c-aac0-14b7bb3b4435

सिद्धार्थनगर। नवोन्मेष (धीरज गुट) ने मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय, सिद्धार्थनगर में मरीजों में फल वितरण किया और लोगों को महिला सुरक्षा के बारें में जागरुक किया।

संस्था के सचिव धीरज गुप्ता की अगुवाई में डा. जावेद कमाल, डा. मनोज तिवारी, ओ.पी. श्रीवास्तव, डी.एन. शुक्ला एवं अमित दूबे की टीम सुबह जिला अस्पताल पहुंची और वार्ड में भर्ती मरीजों में फल वितरण किया। फल वितरण के बाद संस्था के सदस्यों ने गोष्ठी आयोजित की।

अपने संबोधन में धीरज गुप्ता ने कहा कि संस्था महिला सम्मान के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। संस्था की ओर से आने वाले दिनों में महिला सशक्तिकरण के लिए गांव-गांव जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक बनायेगी।

डा. जावेद कमाल ने कहा कि अब वह जमाना चला गया जब महिलाएं घर की चौखट नहीं पार करती थी। आज महिलाएं घर से बाहर निकल कर हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। इस अवसर पर नीतेश मिश्रा, रंजना मिश्रा, अवनीश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply