गोरखपुर में बदलेगा सियासी नक्शा, बसपा बड़े गेम की तैयारी में, बदल सकती है राजेश त्रिपाठी की सीट

March 10, 2016 5:21 PM1 commentViews: 3030
Share news

 

गोरखपुर ब्यूरो

पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पांडेय

पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पांडेय

गोरखपुर। आगामी चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी गोरखपुर जिले में सियासी नक्शा बदलने की तैयारी में है। इसके तहत उसने जबरदस्त सोशल इंजीननियरिंग तैयार की है जिसमें अब तीन नहीं चार समाजों का समीकरण बनाया जायेगा। जिसका मुख्य चेहरा गणेश शंकर पांडेय होंगे। चौंकाने वाली खबर यह है कि पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी की सीट बदलने की पूरी आशंका है।

बसपा की नई सोशल इंजीनियरिंग में ब्राह्मण समाज को प्रमुखता दी गई हैं, जिसके तहत विधानसभा के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय को विधानसभा चुनाव लड़ने की झंडी दिखा दी गई है। 15 मार्च के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा भी कर दी जायेगी।

बसपा के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक गणेश शंकर पांडेय को बसपा ने पनियरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने का फैसला कर लिया है। इसका एलान 15 से 20 मार्च के अंदर किसी भी दिन बसपा के जोनल को-आर्डीनेटर द्धारा कर दिया जायेगा।

बसपा की नई सोशल इंजीनियरिंग में सबसे चौकाने वाला फैसला चिल्लूपार सीटपर होने वाला है। यहां से राजेश त्रिपाठी विधायक हैं। वह बसपा शासन में मंत्री भी रहे हैं। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक इस बार चिल्लूपार से किसी नये ब्राह्मण चेहरे को उतरा जायेगा। राजेश त्रिपाठी को बगल की सीट से चुनाव लड़ाया जायेगा। खबर है कि उन्हें बरहज से लड़ाने की तैयारी चल रही है।

पार्टी ने खजनी से राज कुमार कोचुनाव लड़ा सकती है। बांसगांव में वह अपने पुराने योद्धा विजय कुमार को ही उतारेगी, लेकिन गोरखपुर ग्रामीण सीट पर उसने राम भुआल की जगह भाजपा विधायक विजय बहादुर यादव को टिकट देने का फैसला कर लिया है। इसके अलावा पिपराइच से आफताब आलम उसके सिपहसालार होंगे।

बसपा के इन चेहरों पर नजर दौड़ायें तो बसपा की रणनीति की मजबूती का पता चलता है। तीन ब्राहमण एक मुस्लिम, एक यादव को टिकट देने का फैसला कर बसपा तीन समाजों पर डोरे डाल रही है। इसके अलावा उसके पास दलित वोट तो हैं ही। इस प्रकार कागज पर मायवती की व्यहू रचना अन्य दलों से कहीं मजबूत दिखती है।

हालांकि कपिलवस्तु पोस्ट के पास यह सारी जानकारी बसपा के बहुत उंचे और भरोसमंद सूत्र के माध्यम से है, लेकिन इस बारे में बसपा के तमाम नेता कुछ कहने से कतराते हैं। गोरखपुर के एक जिम्मेदार बसपा नेता ने इतना जरूर कहा कि 15 से 20 मार्च के बीच इसका ऐलान हो जायेगा। हमारे संगठन में बिना इजाजत बयान देने की मनाही है। फिलहाल इंतजार कीजिए, होली बहुत दूर नहीं है।

1 Comment

  • पंकज मेहता

    बसपा यूपी मे अब कूछ भी कर ले जितने वाली नहि है कारण उसका वोट बैंक तो बचा ही नहि केवल 2.5% जाटव यानी चमार वोट बैंक के सहारे बसपा को कूछ अब हासिल होने वाला नहि

Leave a Reply