नहीं रहे जमीअत अहले हदीस के पूर्व सेक्रेट्री मौलाना कादिर
हमीद खान
इटवा, सिद्धार्थनगर। जमीअत अहले हदीस पूर्वी उत्तर के पूर्व जनरल सक्रेटरी (नाजिम) मौलाना अब्दुल कादिर अनवर बस्तवी साहब का इंतेकाल हो गया है। वह लगभग 90 वर्ष के थे।
खबर हैकि वह 12 मार्च से चल रहे आल इंडिया अहले हदीस कांफ्रेंस दिल्ली में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ घर से निकले थे। लखनउ तक पहुंचते पहंचते उन की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी, जिस पर लोगों ने उन्हें घर लौटने का मशवरा दिया और वह घर लौट आये। 13 मार्च की रात लगभग 01 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा।
वह इटवा तहसील के ग्राम सेमरा के रहने वाले थे। वह लगभग 34 साल तक जमीअत अहले हदीस पूर्वी उत्तर के जनरल सक्रेटरी (नाजिम) रहे। वह एक बडे इस्लामी शायर भी थे। उन का शुमार इसलमी शायरों के प्रथम लोगों में किया जाता था।
उन्होंने अपनी सारी जिन्दगी जमीअत अहले हदीस की खिदमत में लगाई। उन के इंतकाल से जमीअत अहले हदीस को एक बडा नुकसान हुआ है। उन की नमाजे जनाजा आज नमाजे असर के बाद लगभग 4 बजे अदा की जाएगी। जिस में क्षेत्र के तमाम लोगों से पहुंचने की अपील है।