डुमरियागंज से पीस पार्टी अध्यक्ष डा. अयूब के बेटे इरफान लड़ सकते हैं चुनाव

March 15, 2016 12:26 PM0 commentsViews: 1754
Share news

नजीर मलिक

dddddd

सिद्धार्थनगर। मुस्लिम बहुल मतदाताओं वाली डुमरियागंज विधानसभा सीट से पीस पार्टी के चेयरमैन डा. अयूब के बेटे इरफान अयूब के चुनाव लड़ने की चर्चाएं सियासी गलियारों में तैर रही हैं। हालांकि पीस पार्टी ने अभी तक इसका एलान नहीं किया है, मगर जानकार इसे पक्की खबर मान कर चल रहे हैं।

डुमरियागंज में मौजूदा वक्त में 38 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। वोटरों की इतनी बड़ी जमात मुस्लिम कैंडीडेटों के लिए काफी अहमियत रखती है। जानकारों के मुताबिक डा. अयूब की नजर में बेटे इरफान को सियासत में उतारने के लिए इससे अच्छी सीट पूर्वी यूपी में कहीं नहीं दिख रही है।

हालांकि पीस पार्टी के नेता अभी इस खबर को पक्की नहीं कह रहे हैं। लेकिन उनका यह भी कहना है कि अगर इरफान अयूब यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वह जरूर जीतेंगे। उनकी दलील है कि इस सीट पर पिछले चुनाव में पीस पार्टी की जीत हुई थी। यह पीस पार्टी का सबसे मजबूत गढ़ है।

गौरतलब है कि डा. अयूब पिछले पखवारे डुमरियागंज के दौरे पर आये थे। उन्होंने वर्करों से इस सीट के बारे में लंबी चर्चा भी की थी। लोगों से तमाम तरह के फीड बैक भी लिया था। सूत्रों का कहना है कि डा. अयूब का वह दौरा बेटे इरफान के सियासी भविष्य को लेकर ही था।

यहां यह भी बताते चलें कि पीस पार्टी के गठन के बाद से ही उसकी नजर में सिद्धार्थनगर जिले की काफी अहमियत रही है। डा. अयूब ने पिछला लोकसभा चुनाव भी डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र से ही लड़ा था और एक लाख से ज्यादा वोट हासिल किये थे।

हालांकि पीस पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी अरबाब फारूकी इससे इंकार करते हैं।उनका कहना है कि पार्टी ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। दूसरी तरफ इरफान के चुनाव लड़ने की खबर रखने वाले सूत्रों का कहना है कि अहम फैसलों का एलान अचानक नहीं होता। उसके लिए मौके का इंतजार करना पड़ता है।

Leave a Reply