नये ब्लाक प्रमुखों को दिलायी गयी पद एवं सत्यनिष्ठा की शपथ

March 18, 2016 4:22 PM0 commentsViews: 325
Share news

संजीव श्रीवास्तव

सदर ब्लाक में ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद को शपथ दिलाते एसडीएम साथ में मौजूद भीड़ एवं इटवा में शपथ लेती सूर्यमती पांडेय

सदर ब्लाक में ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद को शपथ दिलाते एसडीएम साथ में मौजूद भीड़ एवं इटवा में शपथ लेती सूर्यमती पांडेय

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के 14 विकास खंडों में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर नये ब्लाक प्रमुखों को पद एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी।

सदर ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नये ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद को उप जिलाधिकारी सदर राजित राम प्रजापति ने शपथ दिलायी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष जमील सिददीकी मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद ने कहा कि जनता ने उनके कंधे पर जिन अपेक्षाओं के साथ जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए वह अपना पूरा जोर लगा देंगे।

नपाध्यक्ष जमील सिददीकी ने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा फोकस ग्रामीण विकास पर है। ब्लाक प्रमुख के रुप में शफीक अहमद को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती है। उन्होंने विश्वास जताया कि शफीक अहमद के नेतृत्व में सदर विकास खंड के कोने कोने विकास पहुंचेगा।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी के.डी.गोस्वामी, तहसीलदार, जिला पंचायत सदस्य गंगा मिश्रा, पासी शांति पासवान, डा. एम.पी. कसौधन, अजीज अहमद, रमेश पांडेय एडवोकेट, श्याम नारायण मौर्या, जयंत पांडेय, अफजाल अनवर, प्रधान विजय यादव एवं सभासद रितेश श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही। संचालन इनामुर्रहमान ने किया।

इसी प्रकार इटवा विकास खंड परिसर में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की पत्नी एवं नयी ब्लाक प्रमुख सूर्यमती पांडेय को एसडीएम एम. जुबेर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही।

इसके अलावा सिद्धार्थनगर के सभी विकास खंडों में समारोह आयोजित कर नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

Leave a Reply