नये संकल्पों के साथ मनाएं होली का त्यौहार -गणेश शंकर

March 23, 2016 11:40 AM0 commentsViews: 194
Share news

संवाददाता

ganesh

गोरखपुर। विधान परिषद के पूर्व चेयरमैन और बसपा नेता गणेश शंकर पांडेय ने गोरखपुर मंडल और पनियरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को होली की बधाई देते हुए कहा है कि इस बार की होली में लोगों को जनविरोधी सरकार से मुक्ति का संकल्प भी लेना होगा।

यहां दिए एक बयान में गणेश शंकर ने कहा है कि यूपी में लोग सरकार के जनविरोधी रवैये से परेशान हेैं। कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। जनता सहमी हुई है। लोग इस सरकार से उब गये हैं।

उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव के साथ के साथ होली मनाने का आहवान करते हुए कहा है कि इस बार इस जनता होली का जष्न मनाने के साथ इस जनविरोधी सरकार को हराने का संकल्प भी लें।

Leave a Reply