एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ सोना व्यापारियों ने ट्रेन रोका, सरकार विरोधी नारे लगाये

March 28, 2016 2:50 PM0 commentsViews: 124
Share news

नजीर मलिक

रेल रोकते सर्राफा व्यापारी

रेल रोकते सर्राफा व्यापारी

सिद्धार्थनगर। एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से नाराज जिले के ज्वैलर्स ने एकजुट होकर नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन को राेक कर अपना गुस्सा निकाला। आंदोलनकारियों ने सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ जम कर नारे लगाये। इसके अलावा राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।

जानकारी के मुताबिक सैकड़ों सोना काराबारी दोपहर 12 बजे नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये। ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर खड़ी हुई सारे व्यापारी ट्रेन के डिब्बों में घुस गये। कुछ ट्रेन के आगे खड़े हो गये और पीएम मोदी व केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

तकरीबन पांच मिनट के बाद ट्रेन ने जैसे ही सीटी दी, सभी ट्रेन से उतर गये। आगे के दस्ते के व्यापारी भी इंजन से उतर गये। याद रहे कि सिद्धार्थनगर सर्राफा एसोसिएशन ने रेल का चक्का जाम करने का दावा किया था, मगर ऐसा नहीं हुआ। ट्रेन अपने समय पर आई और समय पर रवाना भी हुई। हां नारेबाजी जरूर तगड़े से हुई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मिठ्ठू लाल कसौधन की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में संरक्षक कन्हैया वर्मा समेत रविन्द्र कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, राजेश कसौधन, सुनील वर्मा, गिरिजा शंकर, हरिद्धार प्रसाद वर्मा, श्रवण कुमार, मनाज वर्मा, दिनेश मोदनवाल, हरिद्धार प्रसाद प्रसाद वर्मा आदि शामिल रहे।

बाद में व्यापारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया, जिसमें एक्साइज ड्यूटी हटाने, इंस्पेक्टर राज, सर्विस टैक्स खत्म कराने के लिए पहल करने की मांग भी की गई।

Leave a Reply