सम्मेलन में होगा पासी समाज के दिग्गजों का जमावड़ा, तैयारियां पूरी

March 28, 2016 3:22 PM0 commentsViews: 579
Share news

संजीव श्रीवास्तव

vijay 20

सिद्धार्थनगर। मंगलवार को सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया विकास खंड के ग्राम हरनी खुर्द में आयोजित पासी समाज के सम्मेलन में दिग्गजों का जमावड़ा होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस कार्यक्रम में सदर विधायक विजय पासवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

यह जानकारी इंडियन पासी समाज के जिलाध्यक्ष रामकुमार पासवान ने दी है। उन्होंने बताया कि सदर विधायक के अलावा पासी समाज के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीराम पासवान, प्रदेश अध्यक्ष बिहारी लाल पासवान आदि समेत कई लोग सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि हरनी में राजा गंगावक्स रावत व उनके पुत्र युवराज कुंवर रणजीत सिंह का 166 वां विजय दिवस समारोह एवं विराट पासी सम्मेलन सुबह 9 बजे से शुरु होगा। इसमें आजमगढ़ के मशहूर बिरहा गायक संजय लाल सरोज भी अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

उन्होंने बताया कि मन्थू प्रसाद, रामचन्द्र पासवान, भानु प्रताप, पारस नाथ, संजय पासवान, फूलचन्द्र, ओम प्रकाश, राज कुमार पासवान, चन्द्रशेखर पासवान, राजा राम, हंशराज पासवान, दयाराम पासवान, प्रेमनाथ पासवान, अशोक कुमार, हीरालाल, पारस नाथ, रामवेलास पासवान, महेश पासवान, प्रधान रोहित पासवान, रंजीत पासवान आदि गांव-गांव जाकर सजातीय बंधुओं से सम्मेलन में भागीदारी करने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply