मोदी सरकार जुमलेबाजों की फौज, इनसे देश के विकास की कल्पना बेमानी- अतहर अलीम

April 3, 2016 5:20 PM1 commentViews: 421
Share news

अजीत सिंह

12938147_1062464883811167_6496431135944349934_n

सिद्धार्थनगर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अतहर अलीम ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मत्रिमंडल जुमलेबाजों की फौज है और इनसे देश के विकास की कल्पना बेमानी है।

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ कस्बे में कपिलवस्तु पोस्ट से बातचीत में रविवार को कांग्रेसी नेता अतहर अलीम ने कहा कि मोदी सरकार के अधिकांश मंत्री नाटक और नौटंकी के कलाकार लगते है। वह अपने पद के साथ न्याय नहीं कर सकते हैं। स्मृति इरानी का नाम लेकर अलीम ने कहा कि वह ज्यादा पढ़ी- लिखी नहीं है, फिर भी उन्हें इतना महत्वपूर्ण मंत्रालय दे दिया गया है जिससे कि उस मंत्रालय का विकास ही रुक गया।

वित मंत्री अरुण जेटली भी इस मंत्रालय के योग्य नहीं है। इसी का नतीजा है कि आज मंहगाई चरम पर है और मंत्री को इसकी फ्रिक नहीं है। वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिनभर मोदी चालीसा का पाठ करते नजर आते हैं।

अलीम ने कहा कि मोदी सरकार के पास गिनाने के लिए उपलब्धियां नहीं है। नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह सरकार कांग्रेस शासन की कमियां ही गिनाती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार और दिल्ली के चुनाव भाजपा बुरी तरह पराजित हुई। ठीक उसी प्रकार 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में भी भाजपा का नामोनिशान नहीं रहेगा।

1 Comment

Leave a Reply