आग लगने से तीन सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों के सपने तबाह

April 6, 2016 7:56 AM0 commentsViews: 1944
Share news

मो आरिफ

fasal

इटवा। सिध्दार्थ नगर । जिले में मंगलवार को कई थाना क्षेत्रों में अाग लगने  की घटनाएं हुईं। जिसमे गोल्हौरा थाना  से लगभग 300 बीघा एव भनवापुर ब्लाक से लगभग 130 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।  आग बुझने तक लोगों में अफरा.तफरी मची हुई थी। हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी।

खबर के मुताबिक गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पचहर, सेखुइया,  जमलाजोत के सिवान मे आग लगी।  ग्रामीणों के मुताबिक आग कम्बाइन के कारण लगना बताया जा रहा है। आग लगते ही गांव के लोग मौके पर जुट गये और कई घंटो की मेहनत के बाद ही किसी तरह आग पर काबू पा सके। हरिराम किसान के मुताबिक उसका खेत ही नही जला, सारेे सपने भी जल गये।

बताया गया है कि जमलाजोत निवासी अर्जुन का 18 बीघाए विश्वनाथ 18 बीघा,  सोमइ 6, बीजू 5, रामनाथ 6,  पचहरी गांव निवासी नरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान 6 बीघा,  प्रकाश पाण्डेय 4,  सेखुइया निवासी मुन्ना सिंह 13, बेचइ 6 आदि तमाम किसानों के फसल जलकर राख हो गई।
उधर भनवापुर ब्लाक के गांव कमहरियाए रमवापुर राउत,  में मंगलवार को आग लगने से लगभग 130 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। कमहरिया गांव के पास के गेहूं की खेत में अचानक आग लग गई।

आग लगते ही फसल धू.धू कर जलने लगी। तेज हवा चलने के कारण आप पास के खेतों में भी आग पकड़ ली। आग की सूचना पाने के बाद फायर ब्रिगेड एवं  गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। काफी देर बाद जाकर आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के बताने के अनुसार बिजली की शार्ट सर्किट से कमहरिया गांव के पास खेत मे  11000 वोल्टेज के तार से गिरी चिंगारी से आग लगी।

 

Leave a Reply