फूस के मकान में आग लगी, मां और तीन बच्चे बुरी तरीके से झुलसे
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम रोवापार में रविवार के तडके निवासी रामकिशुन के फूस के रिहायशी मकान में आग लग गयी। जिसमें उसकी पत्नी व तीन बच्चे बुरी तरीके से झुलस गये। ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया और झुलसे चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी नाजुक स्थिति को देख गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। आग के कारण रामकिशुन का सबकुछ जल गया है।
जानकारी के मुताबिक रामकिशुन और उनका परिवार फूस के मकान में सो रहा था। तड़के लगभग 3.30 बजे अचानक मकान में आग लग गयी। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। ग्रामीणों ने किसी प्रकार साहस कर घर के भीतर फंसे रामकिशुन की पत्नी कांती एवं तीनों बच्चों को निकाला,मगर तब तक चारों बुरी तरह से झुलस चुके थे।
आग की सूचना पाते ही सदर एसडीएम रजित राम, तहसीलदार, थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, भाजपा नेता कन्हैया पासवान, हल्का लेखपाल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर भेज दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक रामकिशुन ने रिहायशी मकान के बगल में धुंईयर जलाया था। समझा जा रहा है कि धुईयर से उठी चिंगारी मकान पर गयी और आग लग गयी और सबकुछ स्वाहा हो गया।