….. और देखते ही देखते धू–धू कर जल उठी अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस 102, साजिश की आशंका

April 12, 2016 2:59 PM0 commentsViews: 307
Share news

इमरान दानिश

शोहरतगढ़ अस्पताल में जल कर खड़ी एम्बुलेंस 102

शोहरतगढ़ अस्पताल में जल कर खड़ी एम्बुलेंस 102

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। उपनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एम्बुलेंस बीती रात अचाानक धू धू कर जल उठी। जब तक लोग समझ पाते एबुलेंस पूरी तरह से जल गई। इस घटना को लेकर उपनगर में तरह तरह की चर्चाएं हैं। लोग इसके पीछे किसी साजिश की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

बताया जाता है कि एबुलेंस अस्पताल परिसर में बिलकुल सुरक्षित स्थान पर खड़ी थी। रविवार शाम को अचानक एम्बुलेंस से आग की लपटें निकलने लगीं। लोगों ने शोरगुल मचा कर उसे बचाने की कोशिश की, मगर नाकामयाब रहे।

शोहरतगढ़ कस्बे के निवासी बताते हैं कि वहां आग लगने का कोई कारण नहीं था। वहां कोई सिगरेट बीडी पीता आदमी भी नही देखा गया। सन्नाटे में इस तरह से आग लगन को लोग रहस्यमय मान रहे हैं।

नागरिकों के मुताबिक एम्बुलेंस के जलने के पीछे किसी प्रकार की साजिश मुमकिन हो सकती है। इसकी जांच जरूरी है। मुमकिन है कि यह किसी रंजिश का नतीजा या यह सरकारी मिलीभगत भी हो सकती है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस सर्विस के मंडल प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार सिंह ने कहा कि मामले की एफआईआर थाने में दर्ज करवा रहे हैं। मामले की पुलिस जांच करेगी, इसके बाद पता चल सकेगा की असलियत क्या है।

Leave a Reply