भाजपा नेत्री सरोज शुक्ला ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का इनआगरेशन, बोलीं- प्रेम बढाते हैं खेल

May 1, 2016 5:46 PM0 commentsViews: 511
Share news

संजीव श्रीवास्तव

पहली गेंद खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ करतीं भाजपा नेत्री सरोज शुक्ला

पहली गेंद खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ करतीं भाजपा नेत्री सरोज शुक्ला

सिद्धार्थनगर। भाजपा नेत्री और ग्राम करना की प्रधान सरोज शुक्ला ने केटलियां में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुए कहा है कि खेल अनुशासन और भाईचारा बढ़ाते हैं।

उस्का ब्लाक के ग्राम केवटलिया में 20 ओवर वाले टूर्नमेंट में भाजपा नेत्री सरोज ने कहा कि मानसिंक और शारीरिक विकास के लिए खेल बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह लोगों को अनुशासित जीवन का सबक देते हैं।

इससे पूर्व भाजपा नेता ने पिच पर पहली बाल खेल कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद स्टार क्लब उंटिया और सुपर स्टार क्लब सुगही के बीच उद्घाटन मैच हुआ।

पहले मैच में सुगही ने उंटिया को 6 विकेट से पराजित किया। उंटिया की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर सिफ 45 रन ही बना पाई, जबकि सुगही ने 16 वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया।

इस मौके पर मनीष पांउेय, मनाज कुमार, फूलचंद, चंदन और श्यामू की भागीदारी उल्लेखनीय रही। टूर्नामेंट का फाइनल पाच मई को खेला जायेगा।

Leave a Reply