साइकिल यात्रा के छठे दिन भी लगा जोश का सिक्सर
हमीद खान
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर।समाजवादी पार्टी द्वारा संचालित साईकिल यात्रा के छटवें दिन राम कुमार चिंकू यादव के नेतृत्व में विशाल साईकिल रैली का कारवां विकास खण्ड मिठवल के पतेड़वा चौराहे से शुरू होकर साड़ी खुर्द, रामनगर, लोहरौली, होते हुए डिडइ से करमा बाज़ार के लिए रवाना हुई। यात्रा करमा बाज़ार में पहुँच कर विशाल जनसभा में तब्दील हो गई।
इस अवसर पर विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए चिंकू यादव ने समाजवादी सरकार की उपलब्धयों पर विस्तृत प्रकाश डाला और बीते चार साल में अखिलेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवम् विकास कार्यो के बारे में उपस्थित जनसमूह को बताया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाजवाद का सपना गरीबों का समग्र विकास कर उन्हें आगे लाना है। इसीलिए समाजवादी पार्टी की सरकार गरीबों, कमजारों और किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देती है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए समाजवादी सरकार से बेहतर विकल्प देश में दूसरा पीरं हो सकता
सभा को अफ़सर रिज़्वी, घिसियावन यादव, मो.हमजा, राम उजागिर गौतम, मिठवल ब्लाक प्रमुख़ प्रतिनिधि हैदर अली, जिला पंचायत सदस्य बद्री गुप्ता रामचन्द्र चौरसिया आदि लोगो ने सम्भोधित किया।कार्यक्रम के अंत में आज की यात्रा का समापन की घोषणा की गई।
साईकिल यात्रा में लाल जी शुक्ला, भारत यादव, लवकुश तिवारी, उस्मान अली, महेश पान्डेय, अवधेश पान्डेय, रविन्द्र पाठक,त्रिलोकी मिश्रा, मोहमद अली, धर्मराज, दाऊद, मालिक ज़फर पप्पू, जुगुन चौहान, अवधेश सिंह, अजय वर्मा, दिलीप पांडेय छोटे व लकी शुक्ला आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
लोहिया वाहिनी ने चलाई साइकिल
एक अन्य समाचार के मुताबिक लोहियावाहिनी के तत्वावधान में खानकोट सेमरी क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ सत्यानंद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया। जिसमें बबलू प्रजापति, महताब आलम खान ओम प्रकाश सिंह, राकेश शर्मा आदि शामिल रहे। सभी ने दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों को सपा सरकार की नीतियों की जानकारी दी।