विधायक खेमे ने निकाली साइकिल यात्रा, बब्बर मलिक ने दिखाई हरी झंडी, दर्जनों गांव घूमे सपाई, बताया सरकारी पोलिसी
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के विधायक व पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ की आरे से आयोजित रैली ने आज महुआरा क्षेत्र से रैली निकालीए जिसे समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सगीर मलिक उर्फ बब्बर मलिक ने झंडी दिखा कर रवाना किया। यात्रियों ने गांवों में पहुंच कर सरकार की गरीब समर्थक नीतियों का प्रचार प्रसार किया।
सुबह महुआरा चौराहे से निकली रैली ने मधुनगरए बगडिहवाए बेवा जियाउद्दीनए मड़हलीए मड़हलाए चौकनियां बढया भोलानाथए मनेहरपुरए मझौवा खासए मल्हवारए भारतभारी होते हुए मोतीगंज चौराहे पर समाप्त हुईं। इन गांवों में लोगों ने सरकार की पालिसी से गांव वालों को अवगत कराया।
समापन स्थल पर हुई सभा में रैली के लीडर व सपा नेता अनीस हैदर लाले भाई ने कहा कि समाजवाद विकासवाद का का प्रतीक है। प्रदेश में जब तक सपा की सरकार रहेगी गांव गरीब का विकास होता रहेगा।
साइकिल यात्रा में मजीबुर्रहमान अन्सारी, अब्दुल कलाम, रउआब अली, जुबेर मलिक, इंतिजारए जगदीश, बलिराम, अज्ञाराम, राम सुमद, अनवर अली, अशोक कुमार, हफीजुल्लाह, तस्बिर, असलम, गुलहसन, मेंहदी हसन, श्रवण कुमार, पिन्टू, बब्लू आदि ‘शामिल रहे।
कादिराबाद से रवाना हुई रली
इससे पहले विधायक के ग्राम कादिराबाद से युवाओं की एक टोली ने क्षेत्र के एक दर्जन गावों का भ्रमण किया और लोगों को सरकारी नीतियों से अवगत कराया। साईकिल यात्रा साकिब कमाल के नेतृत्व में निकली ।प्रधान प्रतिनिधि कादिराबाद फुजैल मलिक ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो डुमरियागंज, माली मैनहा, सोनखर, अगयाए सेमरी, कादिराबाद, चौराबनगवां होते हुये बयारा चौराहे पर समाप्त हुई।
गांव–गांव घूमने वाले वर्करों में बब्बू, सोनू, खुबेब अन्सारी, मोईन, अशोक गौतम, राजेश, छेदी, अरशद मलिक, कासिफ, महबूब मलिक, अरशद मलिक, फजलू, शादाब, शहनवाज अन्सारी आदि ‘शामिल रहे।