बेनी बाबू के पार्टी में आने सपा को मजबूती मिलेगी- कमाल

May 14, 2016 8:08 AM0 commentsViews: 358
Share news

अजीत सिंह

yusuf

सिद्धार्थनगर। का्रगेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के सपा में शामिल होने से सपा के जनाधार को बेहद मजबूती मिलेगी। किरन पाल सिंह पश्चिम में पाटी को मजबूत बनायेंगे।

यह बातें डुमरियागंज के विधायक कमाल यूसुफ मलिक ने आज यहां जारी एक प्रेसनोट में कहीं। उन्होंने कहा कि बेनी बाबू का कुर्मी मतदाताओं पर प्रभाव जगजाहिर है। इसलिए उनके सपा में आने से पार्टी के वोट में यकीनन इजाफा होगा।

विधायक कमाल यूसुफ ने कहा कि बेनी बाबू उनके पुराने साथी रहे हैं। उप्हें पता है कि बेनी बाबू का जनाधार कितना मजबूत है। उनके सपा में शामिल हो जाने से पहले से मजबूत यह पार्टी और भी मजबूत बन जायेगी।

उन्होंने कहा कि पूरब में बेनी बाबू और पश्चिम में किरनपाल सिंह सपा के लिए बहुत कारगर होंगे। कमाल यूसुफ ने कहा कि अब कुर्मी मतदातए भी सपा के पक्ष में अधिक संख्या में आयेंगे इससे अनेक सीटों पर सपा की जीत सुनिश्चत होगी।

विधायक कमाल यूसुफ के अलावा बांसी के पूर्व विधायक लाल जी यादव ने भी बेनी प्रसाद वर्मा के सपा में शामिल होने पर खुशी जाहिर रिते हुए इसे पार्टी की मजबूती की दशा में सही कदम बताया है।

Leave a Reply