बोर्ड एक्जाम में बांसी की नीलम यादव अव्वल, विद्यामंदिर के दो बच्चे भी चमके

May 15, 2016 10:21 PM0 commentsViews: 603
Share news

नजीर मलिक

rdesult

सिद्धार्थनगर। हाई स्कूल और इंटर के बार्ड एक्जाम के रिजल्ट में बांसी की इंटर की छात्रा नीलम यादव ने अव्वल स्थान हासिल किया है। उसने जिले के लड़कों को पछाड़ कर बाजी जीती है। उसकी इस सफलता से बालिकाओं में खासा जोश है।

आज दोपहर एक बजे जिले के छात्र जगत में बेहद गहमागहमी थी। परीक्षा देने वाले हाई स्कूल इंटर के सारे स्टूडेंट नेट से चिपके हुए थे। बहरहाल रिजल्ट ओपेन हुआ, तो सरदार पटेल इंटर कालेज और उपनगर बांसी की इंटर की छात्रा नीलम यादव 96 प्रतिशत अंक के साथ जिले की टापर के रूप में समाने आई।

इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आशीष चौधरी 95.8 और उसी स्कूल के दिव्यांश पांउेय 95.6  फीसदी अंक के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा डुमयागंज के ग्राम सेमरा बनकसिया की रहने वाली दिव्या शुक्ला ग्राम फत्तेपुर की आकांक्षा मिश्रा आहद का प्रदर्शन भी प्रथम दस में रहा। इन स बच्चों के घरों में जश्न का माहौल है।

Leave a Reply