उचक्कों ने बिजली कर्मचारी की बाइक से पचास हजार उड़ाये

May 18, 2016 7:01 AM0 commentsViews: 200
Share news

हमीद खान

moter

इटवा, सिद्धार्थनगर। दुकान पर दवा खरीद रहे बिजली विभाग के एक कर्मचारी की डिकी से शातिर उचक्कों ने 50 हजार रुपये झटक लिए और फरार हो गये। पीड़ित अब्दुल का नाम याहिया है। वह ग्राम नेबुआ के निवासी हैं।

बताते हैं कि अब्दुल याहिया ने कल दोपहर के बाद इटवा के स्टेट बैंक से पचास हजार रुपया निकाला और नोटांे का बंडल डिक्की में डाल कर चल दिये। उनके मुताबिक आगे वह एक दवा की दुकान पर रुक कर कुछ दवायें खरीदने लगे।

दुकान पर भीड़ थी। इससे उन्हें दवा खरीदने में वक्त लग गया। जब वह दवा लेकर लौटे तो देखा मोटर साइकिल की डिक्की टूटी हुई थी और रुपये गायब थे। इसकी शिकायत उन्हों ने पुलिस को कर दी है।

Leave a Reply