गुजरात में बोले अरशद खुर्शीद, यूपी वालों को बताने आये हैं कि परिवर्तन की बयार बहने लगी है

November 7, 2016 1:44 PM0 commentsViews: 266
Share news

अजीत सिंह

haji

सिद्धार्थनगर। यूपी में चुनावी आहट के साथ परिवर्तन की बयार शुरू हो गयी है। बसपा की ताजपोशी तय है। इसलिए मुम्बई और गुजरात में रहने वाले यूपी के भाइयों को चाहिए कि वह चुनाव के दौरान अपने घर पहुंच कर इससित्ता परिवर्तन में हिस्सेदार बनें।

यह बात सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ सीट के बसपा उम्मीदवार अरशद खुर्शीद ने कहा। वह कल बोइसर (महाराष्ट्र) और वापी (गुजरात) में आयोजित सभाओं को सम्बोधित सम्बोधित कर रहे थे। इन क्षेत्रों में सिद्धार्थनगर जिले के हजारों लोग निवास करते हैं।

हाजी अरशद खुर्शीद ने कहा कि सपा के निकम्मेपन से यूपी के लोग ऊब चुके हैं। भातीय जना पार्टी की सरकार से पूरा भारत परेशान है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी और बहिन जी उत्तर प्रदेश के लोगों की उम्मीद बन गईं हैं।

उन्होंने बोईसर और वापी के लोगों से अपील किया कि लोग यूपी में इतिहास बनाने की तैयारी में हैं। ऐसे में यहां के व्यापारी और कामगार चुनाव के दौरान मुलुक (घर) पहुंच कर समाजवादी सरकार के ताबूत अपनी तरफ से भी एक कील ठोंकने का काम करें।

बता दें कि हाजी अरशद खुर्शीद पिछले कई दिन से मुम्बई में आधा दर्जन सभाएं कर चुके हैं और अब वापी पहुंच गये हैं। वहां भी जनसम्पर्क और सभाएं करने में व्यस्त हैं। इसके अलावा इन दोनों सथानों पर अन्य कई नेताओं का भी कार्यक्रम है।

 

 

 

 

Leave a Reply