नये इंस्पक्टरों को मिला चार्ज, पांच थानों के कार्यभार में हुआ फेरबदल

November 13, 2016 3:33 PM0 commentsViews: 462
Share news

अजीत सिंह

up-police-3

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से दो निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी देते हुए पांच निरीक्षकों  के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है। इंस्पेक्टर शादाब खां को सदर थाने का इंचार्ज बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिकब इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से कोतवाली बांसी का  प्रभारी निरीक्षक  बनाया गया है, जबकि शादाब खान को पुलिस लाइन से सदर थाने का इंचार्ज बनाया गया है। यह दोनों इंस्पेक्टर काफी तेज तर्रार माने जाते हैं।

इसके अलावा निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा को अपराध शाखा से  कोतवाली कपिलवस्तु का प्रभारी निरीक्षक व दीप नारायण सिंह को प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु से उस्का बाजार थाने का इंचार्ज बनाया गया है। उस्का के इंचार्ज अजय सिह को शोहरतगढ़ थाने का इंचार्ज बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर  रवीन्द्र कुमार गौतम को शोहरतगढ़ से हटा कर ढेबरूआ थाने का चार्ज दिया गया है‚ डुमरियागंज के थानाध्यक्ष गोपाल जी यादव को पथरा थाना इंचार्ज के रूप में नई तैनाती दी गई है।

Leave a Reply